Ind vs Eng 3rd Test: Match Preview, Live telecast, Live streaming, India time | वनइंडिया हिंदी

2021-08-25 67

The Test match played between India and England at Lord's was full of excitement, when Team India came out to bat on the fifth day of the match, Team India was in trouble, after the wicket of Pant and Ishant, there was a lot of pressure on Team India. England gave a target of 272 runs to England There is a possibility of change in the playing XI, in the second Test also there was a lot of discussion about Team India's playing XI, it is expected that the Indian team against England can go with some big changes. The return of spinner R Ashwin is believed to be certain, while Suryakumar Yadav can also get a chance to debut here.

भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच रोमांच से भरा हुआ था, मैच के पांचवे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने जब उतरे तो टीम इंडिया मुश्किलों में थी, पंत और इशांत का विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया पर भारी दबाव था, इंग्लैंड को भारत ने 272 रन का टारगेट दे दिया, लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंग्लैंड टीम सिर्फ 120 रन बनाकर ढेर हो गई, अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरी मुकाबला बुधवार से हेडिंग्ले में खेला जाना है, इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है, दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हुई थी, उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। स्पिनर आर अश्विन की वापसी तय मानी जा रही है जबकि सूर्यकुमार यादव को भी यहां डेब्यू का मौका मिल सकता है।

#IndvsEng #3rdTest #MatchPreview